झुमरीतिलैया. पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया है़ साथ ही भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है़ पुलिस ने यह कार्रवाई भादोडीह में की़ गिरफ्तार आरोपियों में 70 वर्षीय मनान खान (पिता स्व गुलजार खान) व 28 वर्षीया शहनाज खातून (पिता मनान खान, दोनों निवासी भादोडीह वार्ड नंबर 17) शामिल हैं. बताया जाता है कि एसपी अनुदीप सिंह ने मादक पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर छापामारी का आदेश दिया है़ गुप्त सूचना के आधार पर एसडपीओ जितवाहन उरंव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र अंतर्गत भादोडीह स्थित मनान खान की दुकान में छापामारी की़ इस दौरान 3.7 किलो गांजा बरामद किया गया़ मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी सामने आयी है कि पिता-पुत्री मिल कर गांजा का कारोबार करते थे़ युवती गांजा की सप्लाई करती थी़ छापामारी में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई बबलू कुमार, प्रतिभा कुजूर, अंजली लकड़ा व पुलिस बल के जवान शामिल थे़
3.7 किलो गांजा के साथ पिता-पुत्री गिरफ्तार
भादोडीह स्थित मनान खान की दुकान में छापामारी की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement