टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की वित्तीय व भौतिक समीक्षा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ रमण कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की वित्तीय व भौतिक समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने ओपीडी की जांच की़
जयनगर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ रमण कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की वित्तीय व भौतिक समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने ओपीडी की जांच की़ डाॅ रमण ने कहा कि सहिया ही इस कार्यक्रम की रीढ़ है़ कुष्ठ व टीबी मरीज के सही इलाज के लिए उन्हें खोजना और उनकी जांच कराना जरूरी है, ताकि इस बीमारी को प्रारंभिक स्टेज पर ही रोका जा सके़ वहीं फिजियोथेरेपिस्ट राजीव रंजन ने कुष्ठ मरीज की पहचान के लिए लक्षण की जानकारी दी. साथ ही सभी जरूरतमंद बच्चों को पोषण भत्ता, मोबिलिटी स्पोर्ट, सेल्फ केयर किट, एमसीआर जूता, सिंगल डोज दिलाने के लिए प्रोसेस की जानकारी दी़ टीबी विभाग के प्रकाश कुमार ने टीबी कार्यक्रम पर सहिया की भूमिका पर प्रकाश डाला़ इस अवसर पर लिपिक अजीत कुमार, डाॅ आर्यन कुमार सिंह, एनसीडी डीपीए इंदिरा कुमारी, जय प्रकाश यादव, सुलेखा देवी, लिपिक शाहिद सहित कई सहिया मौजूद थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है