कोडरमा़ धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसके तहत धनबाद-कोडरमा खंड में मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान संचालित किया गया. इसके साथ ही मंडल के अन्य खंडों में भी विशेष टिकट जांच की गयी. इस दौरान 1166 यात्रियों को बिना टिकट या अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया. उनसे 5,69,680 रुपये जुर्माना वसूला गया. धनबाद-कोडरमा खंड के अलावा चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर व्यापक चेकिंग की गयी, ताकि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके. टिकट जांच दल ने उन यात्रियों पर विशेष नजर रखी जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, बिना उचित अनुमति के सफर कर रहे थे या बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे थे. सभी पकड़े गये यात्रियों को कड़ी चेतावनी दी गयी. भविष्य में टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गयी. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुविधा और रेलवे की राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए चलाया गया. उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती जरूरी है ताकि जो यात्री सही तरीके से टिकट लेकर यात्रा करते हैं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है