1307 बेटिकट यात्रियों से छह लाख रुपया जुर्माना वसूला

धनबाद मंडल अंतर्गत रविवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया़ यह अभियान धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, कोडरमा और सिंगरौली स्टेशन पर चला़

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:42 PM

झुमरीतिलैया. धनबाद मंडल अंतर्गत रविवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया़ यह अभियान धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, कोडरमा और सिंगरौली स्टेशन पर चला़ अभियान के दौरान 1307 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया़ उक्त बेटिकट यात्रियों से 6,07,920 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा़

फरार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

जयनगर. थाना कांड संख्या 191/24 के प्राथमिक अभियुक्त जयनगर निवासी को रियाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह काफी समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी ओड़िशा के अंगुल से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version