9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 11 दुकानदारों और बेवहज घूमने वाले 6 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बावजूद कई लोग गैर जरूरी चीजों की दुकान खोल रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को झटका लग रहा है. इस तरह के 11 दुकानदारों पर शनिवार की देर रात तिलैया थाना में केस दर्ज किया गया है. यही नहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क बेवजह घुम रहे छह अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बावजूद कई लोग गैर जरूरी चीजों की दुकान खोल रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को झटका लग रहा है. इस तरह के 11 दुकानदारों पर शनिवार की देर रात तिलैया थाना में केस दर्ज किया गया है. यही नहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क बेवजह घुम रहे छह अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.

Also Read: भाड़ा नहीं मिलने से सैकड़ों की संख्या में खड़े हैं ट्रक, मालिकों बुरा हाल, एसोसिएशन ने सरकार से मांगी मदद

नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार ने आवेदन देकर थाना कांड संख्या 70/20 दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में ईओ ने कहा है कि 16 मई को वे क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर भ्रमण करने निकले थे. इस दौरान कई लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखा.

इन पर दर्ज हुआ है केस

दर्ज मामले में सोनापट्टी में कपड़ा दुकान खोलकर रखने वाले अशोक केशरी पिता रामचंद्र केशरी निवासी ताराटांड, बिजू पोद्दार श्याम क्लेक्शन श्यामबाबा पथ, सुरेश केशरी पिता स्व. शिवलाल केशरी ताराटांड दुकान बहु रानी, विनित जैन पिता अमरेश जैन पारस एजेंसी टीवी दुकान भदानी रोड, राजेश जैन पिता नेमीचंद जैन राजेश चुडी सेंटर भदानी रोड, शंकर साव पिता उमेश साव मनिहारी दुकान लोहानी गली सामंतो काली मंदिर के पीछे, आशीष मनिहारी दुकान भदानी गली शुभ लाभ क्लीनिक के बगल में, दिनेश शर्मा पिता आजाद शर्मा शिवम स्टील ब्रहमा कॉम्पलेक्स, मिक्की शर्मा पिता आजाद शर्मा न्यू शिवम स्टील ब्रहमा कॉम्पलेक्स, विपुल शर्मा शिवम वस्त्रालय ब्रहमा कॉम्पलेक्स सभी तिलैया बस्ती निवासी अपनी दुकान खोलकर सामान बिक्री करते पाये गये.

इसके अलावा सुभाष चौक के निकट महादेव यादव पिता रामचंद्र यादव नवादा बस्ती अपनी चाय दुकान पर चाय बेचते पाये गए. वहीं झंडा चौक पर जांच के क्रम में रोहित कुमार पिता दिलीप प्रसाद गुरूद्वारा रोड, पवन कुमार पिता संतोष प्रसाद तिलैया बस्ती, रोहित कुमार पिता महादेव मोदी इंदरवा बस्ती, शेखर सुमन पिता विजय प्रसाद गौशाला रोड, विशाल यादव पिता खुबलाल यादव असनाबाद, राजकुमार गुप्ता पिता मुकेश कुमार गुप्ता पानी टंकी रोड मेडिकल कॉलोनी सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क के घुमते मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें