Loading election data...

मारपीट को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शांत कराया मामला

थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत स्थित कर्बला नगर में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार शाम दो पक्षों में हुई झड़प के बाद सोमवार को थाना परिसर में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 1:54 PM

थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत स्थित कर्बला नगर में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार शाम दो पक्षों में हुई झड़प के बाद सोमवार को थाना परिसर में बैठक हुई. सीओ रामसुमन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर निरंजन उरांव, जिप सदस्य कैलाश यादव, राजकुमार यादव, मुखिया विजय सिंह के अलावा दोनों पक्षों के 10-10 लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बातें रखीं.

बैठक में भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस पर सहमति बनी. लोगों ने कहा कि मरकच्चो में सभी लोग मिलजुलकर रहते आये हैं. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसकी जिम्मेवारी हम सबों की है. लोगों ने यह भी कि दो-तीन परिवार के बीच आपसी झगड़े को ऐसा रंग दिया गया, जबकि सामुदायिक स्तर पर ऐसा कोई मामला नहीं है. इधर, पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकले जुलूस में डीजे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी थी, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. मौके पर समाजसेवी जावेद अख्तर, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा, मुखिया मनिंद्र राम, दीवाकर तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, मो. खलील, विदेशी दास, मो. करीम, मो. अबुल, मो मिन्हाज, महेश्वरी कुश्वाहा, सदानंद वर्मा, जगरनाथ कुश्वाहा, मनोज पासवान, शंभु सिंह, रवींद्र पांडेय, भुनेश्वर यादव, मनोज सिंह, अनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

मरकच्चो में हुए विवाद को लेकर केस दर्ज किया गया है. कुछ लोग नामजद बनाये गये हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी. सोमवार को थाना में दोनों पक्षों के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से रहने का वादा भी किया है. लोग संयमित हैं. किसी तरह के अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है.

कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक कोडरमा

Next Article

Exit mobile version