बाजार समिति की दुकानोंं में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:36 PM

झुमरीतिलैया. गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार की दोपहर शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित बाजार समिति की दुकानों में भीषण आग लगने से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाजार समिति के प्रांगण में पसरे कचरे में किसी ने आग लगा दी, आग की लपटें दुकान की छत पर रखे फल कैरेट में पकड़ लिया और फिर दुकान भी आग की चपेट में आ गयी. घटना में तीन फल दुकान सहित एक बिस्किट की दुकान को भारी नुकसान हुआ है. फल दुकानदार चंद्रशेखर ऊर्फ पप्पू सोनकर ने बताया कि उनकी दुकान में करीब पांच लाख के फल रखे थे, जो आग में पूरी तरह जल गये. संतोष मोदी व राकेश सोनकर की भी फल दुकान में लाखों रुपये के फल जल कर राख हो गये. इसके अलावा उमेश प्रसाद के बिस्किट आदि की दुकान भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गयी. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना देने के करीब आधे घंटे के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेेकिन हवा तेज रहने के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही थी. एक दमकल वाहन आग पर काबू न सका, तो केटीपीएस से दूसरा दमकल वाहन बुलाना पड़ा. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version