हजारीबाग के कनहरी पहाड़ पर लगी आग पर पाया गया काबू, पौधों को हुआ नुकसान

हजारीबाग शहर के बीच स्थित कनहरी पहाड़ में लगी आग पर 20 घंटे बाद काबू पा लिया गया. वन विभाग पूर्वी के डीएफओ सौरभ चंद्रा के नेतृत्व में वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने आग को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 1:58 PM

हजारीबाग शहर के बीच स्थित कनहरी पहाड़ में लगी आग पर 20 घंटे बाद काबू पा लिया गया. वन विभाग पूर्वी के डीएफओ सौरभ चंद्रा के नेतृत्व में वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने आग को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभायी. आग लगने के कारणों की जांच में वन विभाग ने पाया कि शरारती तत्व कनहरी पहाड़ पर बैठ कर शराब व गांजा सिगरेट पी रहे थे.

पहाड़ की जिस चोटी से आग लगने की शुरुआत हुई थी, उस इलाके में महुआ का पेड़ नहीं है. पहाड़ पर शराब के बोतल भी पाये गये. वन विभाग की टीम शरारती तत्वों को चिह्नित करने में लगी है. पर्यटन स्थल कनहरी पहाड़ में आग लगने से शहरवासियों में मायूसी है. आग से हजारों पौधे जल गये हैं.

झाड़ी और छोटे-छोटे पौधे झूलस गये हैं. वन विभाग के 12 कर्मियों ने कंडा और फायर ग्लोबल से आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मी और एक गाड़ी पानी का इस्तेमाल हुआ. डीएफओ सौरभ चंद्रा ने बताया कि आग लगने से जमीन सतह के पौधे को नुकसान हुआ है. इसमें मॉनसून आने के बाद ही सुधार होगा.

Next Article

Exit mobile version