शीतला माता मंदिर के पास गोलीबारी, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार देर रात पुरानी रंजिश में एक युवक ने जेल से बाहर आने के अगले ही दिन फायरिंग कर दहशत फैला दी़

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:25 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार देर रात पुरानी रंजिश में एक युवक ने जेल से बाहर आने के अगले ही दिन फायरिंग कर दहशत फैला दी़ हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ़ फायरिंग की घटना में मोहल्ले का एक युवक बाल-बाल बच गया, जिस युवक को टारगेट कर फायरिंग की गयी थी, उसने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फायरिंग करने वाले आरोपी को धर दबोचा, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया़ मौके से भागे दूसरे आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटे में ही पकड़ लिया़ पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान पीयूष यादव 21 वर्ष पिता संतोष यादव निवासी देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला व अभय कुमार उर्फ मिष्टी 19 वर्ष पिता लालदीप मरांडी निवासी देवी मंडप रोड, इंद्रपुरी मोहल्ला तिलैया के रूप में हुई है़ इनके पास से देसी कट्टा व चाकू बरामद किया गया है़ घटना की जानकारी देते हुए शीतला माता मंदिर के पास के निवासी रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने उसके घर में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों जेल भी गये थे. जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी लगातार उसके भाई को गोली मारने की धमकी दे रहा था़ इस संबंध में जब वह आरोपियों से पूछने गया तो पीयूष ने मुझे टारगेट कर हथियार से फायरिंग कर दी़ मैं किसी तरह बचा, जबकि दूसरे आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया़ हम लोगों ने एक आरोपी पीयूष को मौके पर ही पकड़ लिया़ घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले युवक पीयूष को हथियार और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया़ वहीं मौके से भागे मिष्टी मरांडी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि पीयूष यादव एक फरवरी को ही जेल से बाहर आया है़ दोनों आरोपियों के विरुद्ध तिलैया थाना में पहले से मामला दर्ज है़ इस घटना को लेकर तिलैया थाना कांड संख्या 39/25 दर्ज किया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version