नववर्ष के पहले दिन शुरू हुई पहली रोटी गाय को योजना

श्री कोडरमा गोशाला समिति स्थापना के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है़ इसके तहत पूरे साल गो संरक्षण और गो संवर्धन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:51 PM
an image

झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति स्थापना के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है़ इसके तहत पूरे साल गो संरक्षण और गो संवर्धन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नववर्ष के पहले दिन बुधवार को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गायों को रोटी और गुड़ खिलाकर पहली रोटी गाय की योजना का शुभारंभ किया़ कोडरमा गोशाला समिति के कार्यकारिणी सदस्य व पहली रोटी गाय की योजना के परियोजना निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से गोशाला में पहली रोटी गाय की योजना शुरू की गयी है़ इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति गोशाला को 25 सौ रुपये का सहयोग राशि देकर 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक गोशाला में प्रतिदिन दो रोटी गो माता को अपने नाम से खिलाने का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे़ उन्होंने बताया कि अभी तक 57 लोग पहली रोटी गाय की योजना का हिस्सा बन चुके हैं, इस योजना के तहत गोशाला में पलने वाली करीब 400 गायों के लिए 400 लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है़ उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़ने के लिए गोशाला समिति के किसी सदस्य या गोशाला से संपर्क किया जा सकता है़ समिति के उपाध्यक्ष महेश दारूका ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन दोपहर करीब तीन बजे से जिले की धार्मिक संगठन श्याम शरण में आजा रे के द्वारा तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव का आयोजन गोशाला परिसर में किया जायेगा़ कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ ने बताया कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन गौशाला परिसर में तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ सनातन धर्म में तुलादान का विशेष महत्व है़ भगवान श्री कृष्ण ने भी द्वापर युग में तुलादान किया था़ तुलादान व्यक्ति की समृद्धि, पापों के नाश और आध्यात्मिक शुद्धि के लिए महत्वपूर्ण है़ उन्होंने बताया कि गोशाला में तुलादान को लेकर बुकिंग शुरू हो गयी है, लोग अपना नाम सूची में दर्ज करा सकते हैं. संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार उर्फ अरुण मोदी ने बताया कि गोशाला परिसर में तुलादान को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी है़ लोग यहां अपने वजन के बराबर गो आहार का दान कर सकेंगे़ प्रदीप कंदोई ने कहा कि धरती पर यदि प्रत्यक्ष रूप से कहीं स्वर्ग है तो वह गोशाला है़ इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सज्जन शर्मा, मनोज चौधरी, विनोद पोद्दार, अंजू कंदोई, कुसुम चौधरी, किशु, कान्हा, यश, आरव खाटूवाला, पायल, समृद्धि, सरिता शर्मा, प्रीति गुटगुटिया, पायल खाटूवाला समेत कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version