कोडरमा में हत्या कर शव फेंकने के मामले में पांच गिरफ्तार, पति व ससुर को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

एक अगस्त 2022 को सविता देवी का शव पुलिस ने डैम से बरामद किया था. उस समय मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में पहचान होने के बाद पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति व ससुर को गिरफ्तार किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 1:42 PM

वर्ष 2022 में एक महिला की हत्या कर तिलैया डैम में शव को फेंक देने के मामले में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ जेल भेजे गये आरोपियों में बबलू साव, डबलू साव, पंकज साव तीनों के पिता सुकर साव, सीमा देवी पति सुकर साव व पिंकी देवी पति राजीव साव शामिल हैं.

बताया जाता है कि एक अगस्त 2022 को सविता देवी का शव पुलिस ने डैम से बरामद किया था. उस समय मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में पहचान होने के बाद पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति व ससुर को गिरफ्तार किया था़ घटना के बाद चंदवारा थाना कांड संख्या 59/22 दर्ज किया गया था.

छिनतई के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना पुलिस ने वर्ष 2021 में छिनतई के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो बादुरद्दीन ऊर्फ बादशाह (पिता स्व कमरुद्दीन, निवासी रेल पार्क आसनसोल) के रूप में हुई है़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में कुछ अपराधियों ने बाजार में साड़ी बेचने के बहाने घूम-घूम कर रेकी करते हुए मौका देख पैसों की छिनतई की थी़ घटना के बाद केस दर्ज किया गया था़ इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version