स्टोन चिप्स व बालू लदे पांच ट्रक जब्त
स्टोन चिप्स व बालू लदे पांच ट्रक जब्त
सतगावां : थाना क्षेत्र के बासोडीह व रामडीह से प्रखंड प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अवैध तरीके से ओवलोड कर ले जा रहे स्टोन चिप्स व बालू लदे पांच ट्रकों को जप्त किया. यह कार्रवाई स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर की गई.
जप्त ट्रक (नंबर बीआर-27ई-9406 पर स्टोन चिप्स, बीआर-25जी-1633, बीआर-27जी-0973, बीआर-01जी-3318 व एक अन्य बिना नंबर) पर बालू लोड है. सभी वाहनों को सुरक्षार्थ सतगावां थाना लाया गया है. बताया जाता है कि बालू का कारोबार धड़ल्ले से बरसात के मौसम में भी किया जा रहा है.
यहां के सकरी नदी से बालू जेसीबी के माध्यम से उठाकर बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में प्रतिदिन भेजा जाता है. ग्रामीणों की मानें तो कुछ बालू माफिया डंपिंग का लाइसेंस बना कर प्रतिदिन रात में जेसीबी मसीन से सकरी नदी से अवैध तरीके से बालू उठाते हैं और इसे हाइवा, ट्रकों में ओवरलोड कर तिरपाल से ढककर ले जाया जाता है.
बिहार राज्य के बॉर्डर पर स्थित इस थाना क्षेत्र में एक भी चेकपोस्ट नहीं होने का फायदा माफिया उठाते हैं. लगातार मिल रही शिकायत के बाद अंचलाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने यह कार्रवाई की.
posted by : sameer oraon