जेइइ मेंस में लहराया परचम, साकेत बना जिला टॉपर

सेक्रेड हार्ट स्कूल अपने छात्रों की हाल ही में घोषित जेइइ (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेंस के परिणामों में शानदार सफलता का जश्न मना रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:12 PM

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल अपने छात्रों की हाल ही में घोषित जेइइ (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेंस के परिणामों में शानदार सफलता का जश्न मना रहा है. स्कूल के कक्षा बारहवीं के पांच छात्रों ने न केवल परीक्षा उत्तीर्ण की है, बल्कि जेइइ एडवांस के लिए भी क्वालीफाइ किया है. इससे उन्हें प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में प्रवेश पाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उच्च उपलब्धि प्राप्त करने वालों में साकेत कुमार जिला टॉपर के रूप में उभरे हैं. जिन्होंने 99.766 का प्रभावशाली पर्सेंटाइल हासिल किया है. सेक्रेड हार्ट को गौरवान्वित करने वाले अन्य छात्रों में श्रेष्ठ कुमार शामिल हैं. जिन्होंने 99.96 का सराहनीय पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. वहीं सचिन कुमार ने 96.5 का उल्लेखनीय पर्सेंटाइल हासिल किया है. दिव्या कुमारी और सुहानी कुमारी ने भी जेइइ मेंस में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि हमारे छात्रों ने पिछले कई वर्षों से जेइइ परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. यह कठोर शैक्षणिक वातावरण और हमारे संकाय के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है. हम कक्षा आठ से ही छात्रों को जेइइ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना शुरू कर देते हैं. उनकी योग्यता का पोषण करते हैं और एक मजबूत नींव बनाते हैं. निदेशक प्रमोद कुमार और उप प्राचार्य प्रवीण कुमार ने प्राचार्य के साथ छात्रों को बधाई दी और आगामी जेइइ एडवांस परीक्षा में सफलता की कामना की.

जेइइ मेंस में विवेकानंद कॉन्वेंट का मोहित बना सेकेंड टॉपर

कोडरमा. शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग के एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा जेइइ मेंस में विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के मोहित राज 98.75 परसेंटाइल लाकर कोडरमा जिले का सेकंड टॉपर बना. वहीं इसी के सगे भाई विवेकानंद कॉन्वेंट के छात्र रोहित राज ने 98.04 परसेंटाइल लाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया. विद्यालय के तीसरे छात्र अनुराग कुमार राज ने 92.86 परसेंटाइल अंक लाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही विद्यालय के कई अन्य छात्र-छात्राएं भी इस परीक्षा में क्वालिफाई किया है. उल्लेखनीय है कि अब आगे ये बच्चे जेइइ एडवांस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्ठित आइआइटी व एनआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे. इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि लगन व मेहनत से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक न एक दिन सफलता अवश्य प्राप्त होती है. प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए जीवन में और अधिक मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करने की सलाह दी़ विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय की सह निदेशिका खुशबू गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version