श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण
प्रखंड के ग्राम पहरीडीह में श्री श्री 1008 श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को यज्ञाचार्य सह आचार्य श्री बसंत शास्त्री जी महाराज व पंडित विष्णु कांत शास्त्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
जयनगर. प्रखंड के ग्राम पहरीडीह में श्री श्री 1008 श्री ग्राम देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को यज्ञाचार्य सह आचार्य श्री बसंत शास्त्री जी महाराज व पंडित विष्णु कांत शास्त्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण से पहले गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया गया. यज्ञाचार्य सह आचार्य श्री बसंत शास्त्री जी महाराज ने कहा कि आज से पूरे गांव में मांस, मछली व मदिरा का सेवन वर्जित है. यज्ञ करने से आसूरी शक्तियों का विनाश होता है. झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद मोदी, सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र मोदी, महेश पांडेय, सतीश पांडेय, बंशीधर बर्णवाल व सदानंद सिंह को समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष राज नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव राजकुमार स्वर्णकार, उप सचिव महादेव साव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पंडित, महावीर साव, बासुदेव स्वर्णकार, अनिल सिंह, विवेक साव, तापेश्वर सिंह, दिलीप साव, आदित्य साव, विजय सोनी, पृथ्वीराज सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
यज्ञ के आगामी कार्यक्रम
समिति के अध्यक्ष सह उप प्रमुख राजनारायण सिंह ने बताया कि चार फरवरी को कलश यात्रा, पांच फरवरी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी स्थापना, दुर्गा पाठ प्रारंभ व जलाधिवास, छह फरवरी अग्नि मंथन, दुग्धाधिवास व घृताधिवास, सात फरवरी पुष्पाधिवास व शंकराधिवास, आठ फरवरी वस्त्राधिवास, नौ फरवरी अन्नाधिवास, 10 फरवरी महास्नान व प्राण प्रतिष्ठा, 11 फरवरी पुष्प महासिंगार व दीप महायज्ञ, 12 फरवरी हवन, पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन, कन्या पूजन, बटुक भोजन, आचार्य ब्राह्मणों की विदाई, 13 फरवरी महा भंडारा व प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. वहीं चार फरवरी से 11 फरवरी तक शाम सात बजे आरती और राम कथा होगा. वहीं 12 फरवरी को दुगोला का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है