यातायात नियमों का पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखें : विधायक
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हजारीबाग द्वारा मदनगुंडी टोल प्लाजा के समीप सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चंदवारा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हजारीबाग द्वारा मदनगुंडी टोल प्लाजा के समीप सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने की. इससे पहले उच्च विद्यालय उरवां से जागरूकता अभियान यात्रा निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखें. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही ही कारण बनती है, इसलिए खुद सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मौके पर विधायक ने क्विज के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर एनएचआइ पीडी मनोज पांडेय, राजमार्ग मंत्रालय रोड़ सेफ्टी सदस्य रवींद्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, स्थानीय रामदेव यादव, पंसस महेंद्र पंडित, युवा नेता अरविंद यादव, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष द्वारिका राणा, महामंत्री नंदकिशोर सोनी, राजेंद्र यादव, रामदेव यादव, सुरेश यादव, एनएचआइ प्रबंधक तकनीकी अभिषेक मिश्रा, अभियंता मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है