यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें : एसपी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत रविवार को एसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:49 AM

कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत रविवार को एसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रैली निकाली गयी. इसमें एसपी के अलावे प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए. रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गयी. नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. जागरूकता रैली में पुलिस का एक जवान यमराज के वेशभूषा में शामिल हुआ. मौके पर एसपी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यह जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें. वाहनों चालकों के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. यदि लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो बाध्य होकर जागरूकता कार्यक्रम के बाद अभियान चलाया जायेगा और दोषियों से आर्थिक जुर्माना वसूलना वसूला जायेगा. इस अवसर पर कोटपा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ,परिवहन कार्यालय के हिमांशु रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version