इंडिया गठबंधन चुनाव संचालन समिति का गठन
चुनाव संचालन समिति का संयोजक राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव को बनाया गया
कोडरमा. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने जिला स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन किया है़ इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद, झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई-सीपीएम, आप, भारत नौजवान सभा की संयुक्त बैठक में 38 सदस्यीय संचालन समिति की घोषणा की गयी है़ चुनाव संचालन समिति का संयोजक राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव को बनाया गया है, जबकि सह संयोजक झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान और सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक को बनाया गया है़ संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन कोडरमा सीट पर पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है़ सामंजस्य स्थापित कर चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारा जा रहा है़ चुनाव में भाजपा के खिलाफ जनता का आक्रोश है़ गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जिलास्तर पर बनी रणनीति को हर बूथ तक ले जा रहे हैं
समिति में ये हैं शामिल : संयोजक, सह संयोजक के अलावा सदस्य में झामुमो से श्यामदेव यादव, अशोक कुमार, गोपाल यादव, मो खलील, बैजनाथ महतो, राजद से अवधेश प्रसाद यादव, डॉ जावेद अख्तर, सरफराज नवाज, मनोज रजक, संजय दास,चरणजीत सिंह, भाकपा माले से राजेंद्र मेहता, इब्राहिम अंसारी, भुवनेश्वर केवट, विजय पासवान, संदीप कुमार, अशोक यादव, भारत नौजवान सभा से उदय द्विवेदी, धीरज यादव, प्रेम पांडेय, विनोद विश्वकर्मा, आप से दामोदर यादव, विनोद श्रीवास्तव, कांग्रेस से सईद नसीम, नागेश्वर राम, लीलावती मेहता, अर्चना सिंह, पवन सिंह, सीपीआई से महादेव राम, अर्जुन यादव, पुरुषोत्तम यादव, वीरेंद्र यादव, सीपीएम से असीम सरकार, रमेश प्रजापति शामिल हैं.