आरोप प्रत्यारोप के बाद प्रबंधन समिति का गठन टला

मस्जिद मुहल्ला जयनगर स्थित जैक से मान्यता प्राप्त मदरसा अहमदिया के प्रबंधन समिति का गठन आरोप प्रत्यारोप व प्रधान मौलवी मो एखलास अहमद पर घोटाले संबंधित लगाये गये आरोप के बाद फिलहाल टल गया़ पर्यवेक्षक मुकूंद प्रसाद सिन्हा व सलीम अंसारी बगैर गठन किये लौट गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:40 PM

जयनगर. मस्जिद मुहल्ला जयनगर स्थित जैक से मान्यता प्राप्त मदरसा अहमदिया के प्रबंधन समिति का गठन आरोप प्रत्यारोप व प्रधान मौलवी मो एखलास अहमद पर घोटाले संबंधित लगाये गये आरोप के बाद फिलहाल टल गया़ पर्यवेक्षक मुकूंद प्रसाद सिन्हा व सलीम अंसारी बगैर गठन किये लौट गये. उल्लेखनीय है कि श्री अहमद पिछले सात वर्ष से मदरसा का मृत सचिव को जीवित दिखाकर अपने वेतन सहित सरकार की अनुदान राशि का गबन करते रहे है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग सहित वरीय अधिकारी व सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की थी़ जांच भी हुई, मगर जांच के एक वर्ष बीतने के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है़ बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि प्रधान मौलवी द्वारा 3-4 बच्चों की उपस्थिति को 40 बच्चों के रूप में प्रतिदिन दिखाया गया है़ जब तक उनपर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक समिति का गठन नहीं होने दंंगे़ ग्रामीण तस्वर खान, इमरान खान, तस्लीम खान, सफीक खान, वकील खान, शहनवाज खान व जावेद खान ने उनपर अनुदान राशि के गबन का आरोप लगाया़ अध्यक्ष रहे तसलीम खान ने बताया कि कोरो काल में प्रधान मौलवी द्वारा दो-दो बार 30-30 हजार रुपये की निकासी की गयी़ वहीं मध्याह्न भोजन के नाम पर चावल उठाकर गबन किया गया है़ इस संंध में बीडीओ गौतम कुमार व क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी द्वारा मामले की जांच की गयी, तब गड़बड़ी सामने आयी. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version