दो प्रतिष्ठानों में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली की खपत मिली

विद्युत विभाग में नये कार्यपालक अभियंता के रूप में रंधीर कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है़

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:09 PM
an image

झुमरीतिलैया. शहर में बिजली चोरी और अनधिकृत लोड के खिलाफ बिजली विभाग ने बुधवार को विभिन्न स्कूल, प्रतिष्ठानों व अस्पतालों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सुभाष चौक के पास संचालित दो प्रतिष्ठानों में स्वीकृत लोड से अधिक खपत मिली. ऐसे में टीम ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है़ इस विशेष अभियान का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने किया़ टीम में एमआरटी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सरताज कुरैशी, सहायक विद्युत अभियंता गजेन्द्र टोप्पो, जेइ उज्ज्वल तिवारी, एमआरटी टीम के अविनाश कुमार व सीपी सिंह शामिल थे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहर में बिजली चोरी और अनुचित लोड पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी़ यदि किसी प्रतिष्ठान में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खपत पायी गयी, तो उन पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version