19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंडर गार्टन स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

किंडर गार्टन स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार और डॉ रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया़

कोडरमा बाजार. किंडर गार्टन स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार और डॉ रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि किंडर गार्टन स्कूल से वे शुरुआत से भलीभांति परिचित हूं. यहां सीमित संसाधनों में बच्चों को निरंतर बेहतर शिक्षा देने का एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है़ शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार होना बहुत जरूरी है. सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और बड़े होकर अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है़ डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद के क्षेत्र में अच्छी प्रतिभा है़ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के प्राचार्य मुकेश पांडेय, शिक्षकों व श्री हरि मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों को मोमेंटो, उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया़ कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक लाल बहादुर सिंह, शिक्षिका किरण राणा, संगीता कुमारी, स्वाति कुमारी, शिक्षक पुरुषोत्तम लाल वर्णवाल, सुनील कुमार के अलावे सुभाष शर्मा, अरुण राणा, राजू पासवान, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम नरेश चौधरी, नंदू मिस्त्री, अनिल राणा, एनल राज, अनिल यादव ,सुनीता देवी, कृष्णा कुमार शर्मा आदि मौजूद थे़ वहीं समारोह के दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ वहीं पूर्व के विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें