करमा में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

. तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमा में अवैध रूप से जुआ खेलने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:00 PM

कोडरमा. तिलैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमा में अवैध रूप से जुआ खेलने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल, 8530 रुपये नकद बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में मो नसीम (बाराटोला), संजय कुमार (बाराटोला), मो रफीक (करमा) व मोहम्मद रहमतुल्ला (छतरबार) शामिल है़ं. जानकारी के अनुसार एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के करमा स्थित जेम्स स्कूल के बगल वाली गली में कुछ लोग जमा होकर जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version