11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वाहन के धक्के से बुलेट पर सवार चार घायल

तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा चौक के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार महिला, पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा चौक के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार महिला, पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में घरबरियाबर निवासी कुलदीप शर्मा (पिता सुरेश शर्मा), रीता देवी, अमृता कुमारी व वासु शर्मा के नाम शामिल है़ जानकारी के मुताबिक कुलदीप शर्मा अपनी भाभी, भतीजा और भतीजी के साथ बुलेट में सवार होकर झुमरीतिलैया से डोमचांच जा रहे थे. इसी क्रम में पिकअप वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया़

निर्माणाधीन पानी टंकी से गिर कर मजदूर घायल

सतगावां. थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनैया में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा बनायी जा रही पानी टंकी पर काम कर रहा एक मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान धनबाद निवासी सनुल अंसारी (20) के रूप में हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोडरमा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे मजदूर सनुल अंसारी निर्माणाधीन पानी की टंकी के ऊपर काम कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर कर घायल हो गया.

कोडरमा घाटी में हादसा, युवक घायल

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में शनिवार को हुए सड़क हादसे में मेघातरी निवासी 22 वर्षीय रितेश कुमार (पिता मनोज पंडित) घायल हो गया़ जानकारी के अनुसार रितेश बाइक पर सवार होकर कोडरमा से मेघातरी लौट रहा था़ इसी दौरान घाटी में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में हुआ.

शव बरामद, हत्या की आशंका

झुमरीतिलैया. तिलैया पुलिस ने शनिवार को झांझरी गली रोड़ से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है़ पुलिस का कहना है कि मृतक भिक्षाटन करने वाला व्यक्ति प्रतीत होता है़ हालांकि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

कुत्ते हमले में किशोर घायल

सतगावां. थाना क्षेत्र के माधोपुर में शनिवार दोपहर तीन बजे कुत्ते के हमले में माधोपुर निवासी 15 वर्षीय नरेश पंडित घायल हो गया. नरेश की चीख सुन कर पहुंचे आसपास के लोगों ने कुत्ते को भगाया. घायल का इलाज सीएचसी सतगावां हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें