भंडरा के चार शातिर अपराधी होंगे तड़ीपार
जिला प्रशासन ने प्रखंड के चार अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जारी की आदेश भंडरा. जिला प्रशासन ने प्रखंड के चार अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इनके खिलाफ डीसी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब मिलने के बाद जिला दंडाधिकारी द्वारा तीन माह के लिए अपराधियों को तड़ीपार किया गया है .एसएसपी हरीश बीन जामा ने इन अपराधियों को तड़ीपार करने की अनुशंसा डीसी से की थी. तड़ीपार होने वाले शातिर अपराधियों में रिजवान अंसारी (पिता रमजान अंसारी ग्राम बलसोता), अरमान अंसारी (पिता ईशाक अंसारी सोरंदा), मेहंदी अंसारी (पिता अमीरुद्दीन अंसारी ग्राम कसपुर) एवं अम्बेरा गांव निवासी कुलदीप लोहरा (पिता शीतल लोहरा) को जिला तड़ीपार का नोटिस भंडरा पुलिस द्वारा दिया जा चुका है . तड़ीपार की अवधि में ये चारों शातिर अपराधी जिले में दिखाई देंगे, तो पुलिस कड़ी करवाई करेगी. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रखंड के चार शातिर अपराधियों को जिला तड़ीपार किया गया है . पुलिस प्रशासन लोक सभा चुनाव में अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है.