कोडरमा बाजार : भाजपा द्वारा पौधरोपण अभियान के तहत ध्वजाधारी धाम परिसर में पौधा लगाया गया. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विधायक डाॅ नीरा यादव ने कहा कि इस आश्रम में रह रहे पुजारी बाबा, आगंतुक भक्तों, पक्षियों व बंदरों के लिए फलदार वृक्ष भविष्य में काफी लाभदायक होंगे.
इन दिनों वाहनों व औद्योगिक फैक्ट्रियों से काफी प्रदूषण हो रहा है. अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा भी मिलेगी. पेड़ हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से अवशोषित करते हैं. साथ ही जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस को वातावरण में छोड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि वृक्षों की संख्या में इजाफा होने से वर्षा ससमय व पर्याप्त होगी, जिससे कृषकों को इसका सीधा लाभ कृषि में मिलेगी और चल रहे इस महामारी के बुरे वक्त में कृषकों को आत्मनिर्भरता में सहयोग मिलेगा. डॉ नीरा यादव ने कहा कि पूर्वजों ने हमें हरा भरा झारखंड हमें दिया है तो हम लोग भी आने वाली पीढ़ियों को हरा भरा ही कर के वापस देंगे, यह संकल्प हमलोगों को लेना है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, अनूप जोशी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, मनोज कुमार झुन्नू, संजीव कुमार यादव, पंकज सिंह, नरेंद्र सिंह, रामचंद्र यादव, नवीन सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, आकाश वर्मा, संतोष मालाकार, बैजनाथ यादव, राजेश पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.