लिंग भेद सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं : डीडीसी

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:55 PM

कोडरमा बाजार. जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया़ उद्घाटन डीडीसी ऋतुराज ने किया़ मौके पर डीडीसी ने कहा कि लिंग भेद और लिंग चयन सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है़ यह बालिकाओं के जन्म के साथ-साथ उनके अस्तित्व को भी जोखिम में डालता है़ यह पूरी तरह गैर संवैधानिक और आधुनिक युग के लिए अभिशाप है़ उन्होंने कहा कि लिंग भेद नहीं करें, बल्कि बेटियों को जन्म लेने दें उन्हें समान प्यार व शिक्षा दें. आज के समय में किसी भी दृष्टिकोण से बेटियां बेटों से कम नहीं है़ वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने कहा कि जन्म से पहले लिंग पहचान कानूनन अपराध है़ ऐसे लोगों के खिलाफ सामूहिक रूप से मुहिम चलाने की जरूरत है़ कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित रंगोली, क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version