कोडरमा में आरा मशीन समेत जेनरेटर व कई अन्य उपकरण जब्त
रेंजर रवींद्र कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद वन विभाग द्वारा छापामारी की गयी.
वन विभाग की टीम ने गुरुवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर छापामारी कर मिल को ध्वस्त कर दिया. छापामारी दल का नेतृत्व डोमचांच के वन क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार कर रहे थे. छापामारी टीम ने आरा मिल को ध्वस्त करते हुए वहां स्थापित आरा मशीन समेत जेनरेटर व कई अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है़ हालांकि, मौके से मिल से कोई भी लकड़ी बरामद नहीं हुआ.
रेंजर रवींद्र कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद वन विभाग द्वारा छापामारी की गयी. छापामारी दल में नवलशाही थाना के सअनि ललेंद्र सिंह, वनरक्षी राजेश कुमार शर्मा, इस्लाम अंसारी समेत कई वनकर्मी शामिल थे. रेंजर के अनुसार, अवैध रूप से आरा मिल संचालन करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है़ उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है.