डोभा में डूबने से बच्ची की मौत

मूर्ति विसर्जन के लिए अपनी मां के साथ डोभा गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:09 PM
an image

सतगावां. कटैया पंचायत के चुआंपहरी गांव में शनिवार की सुबह तीज पूजा के बाद गौरा जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया़ मृतक बच्ची की पहचान सिकंदर तुरी की छह वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है़ जानकारी के मुताबिक, बच्ची तीज पर्व के बाद सुबह में गौरा गणेश की मूर्ति विसर्जन को लेकर गांव के ही डोभा में अपनी मां सुशीला देवी व अन्य महिलाओं के साथ गयी थी़ इसी दौरान बच्ची का पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गयी. घटना के दौरान किसी को उसके डूब जाने की जानकारी नहीं हुई़ परिजन जब उसे ढूंढने लगे, तो उसकी मां ने बच्ची को डोभा में देखा. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया़ मृतक बच्ची के पिता सिकंदर तुरी चेन्नई में ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version