गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बच्ची घायल
थाना क्षेत्र के चांदडीह के समीप सोमवार दोपहर गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बच्ची घायल हो गयी. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में चल रहा है.
सतगावां. थाना क्षेत्र के चांदडीह के समीप सोमवार दोपहर गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बच्ची घायल हो गयी. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में चल रहा है. घायल बच्ची की पहचान बिहार के दुलरुआबिगहा निवासी 12 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. परिजनों ने बताया कि बच्ची चांदडीह गांव में अपने किसी रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. सड़क पार करने के दौरान बासोडीह की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की है.
अवैध खनन में लगी जेसीबी जब्त
डोमचांच. वन विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान अवैध रूप से ढिबरा खनन कार्य में लगी एक जेसीबी को जब्त किया़ यह कार्रवाई डोमचांच वन क्षेत्र अंतर्गत महकुंडी वन सीमा में की गयी. हालांकि, गश्ती दल को देखते ही अवैध खनन कार्य करने वाले फरार हो गये. वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रवींद्र कुमार ने बताया कि जब्त जेसीबी धीरज दास व मुकेश कुमार की है. वहीं महकुंडी वन सीमा अंतर्गत अवैध ढिबरा खनन का कार्य नावाडीह निवासी अनिल दास द्वारा कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में प्रभारी वनपाल ललन किशोर, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार, इस्लाम अंसारी, रविकांत यादव, अनिल कुमार साव, राजेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार दास आदि शामिल थे.
चापानल का हैंडल चुरा ले गये चोर
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरीडीह में रविवार की रात दो सरकारी चापानल का हैंडल चोरी हो गया. चोर ने चापानल के हैंडल के अलावा अन्य सामान निकाल ले गये. सुबह में जब ग्रामीण पानी लाने के लिए चापानल के पास गये, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. मुखिया खुशबू कुमारी ने बताया कि चापानल का हैंडल चोरी होने से ग्रामीणों परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है