26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं को उच्च शिक्षित होना जरूरी

पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान

कोडरमा बाजार. लड़कियों की शिक्षा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदलने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सात सप्ताह के राष्ट्रव्यापी अभियान पूरी पढ़ाई देश की भलाई को लेकर क्राइ व राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार समेत डालसा के सभी सदस्यों ने संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया़ इस दौरान प्राधिकार के सचिव ने क्राइ और आरजेएसएस के राष्ट्रव्यापी अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को दक्ष और मजबूती प्रदान करने के लिए भारतवर्ष की लड़कियों को उच्च शिक्षा देना तथा उन्हें शिक्षित करना बहुत जरूरी है, हम सबों को इस राष्ट्रव्यापी मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए़ आरजेएसएस के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि क्राइ और आरजेएसएस के संयुक्त तत्वाधान में पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान को लेकर झारखंड समेत देश के 20 राज्यों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, इसे लेकर रैलियां समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. मौके पर त्रिना चक्रवर्ती, मोहुया चक्रवर्ती, किरण बाला ,अरुण ओझा, रणजीत सिंह, निर्भय कुल, सुजित कुमार, राजेन्द्र राम, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें