कोडरमा. ग्रिजली पब्लिक स्कूल में रविवार को ग्रैंड बेबी शो का आयोजन किया गया. इसमें 200 से अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक डाॅ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि स्कूल के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, निदेशिका सुनीता सेठ, शुभा कपसिमे, प्रकाश गुप्ता (सीईओ ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं ग्रिजली विद्यालय), डॉ संजीता कुमारी (उपनिदेशिका ग्रिजली बीएड कॉलेज), तनिष्क सेठ (सीओओ ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं ग्रिजली विद्यालय), अंजना कुमारी (प्राचार्या, ग्रिजली विद्यालय), ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा व संजय अग्रवाल ने किया. इस दौरान विधायक ने ग्रिजली पब्लिक स्कूल के नये शैक्षणिक भवन श्री कृष्णा सिंह एकेडमिक विंग का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की नींव है. यह विद्यालय हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वहीं स्वर्गीय कृष्णा सिंह जी के पोते रिषभ सिंह ने कहा कि दादा जी के नाम पर जो शैक्षणिक भवन का निर्माण इस स्कूल ने किया है, सही मायने में आज उनके दादा जी के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इसके बाद बेबी शो की शुरुआत हुई. बेबी शो में मोस्ट एक्टिव बेबी वेदिका कुमारी, मोस्ट एट्रेक्टिव बेबी अव्यान कुमार, फोटो जेनिक बेबी यशनुर कालरा, मोस्ट फ्रेंडली बेबी मास्टर राघव, ब्यूटीफुल हेयर बेबी वैदेही मालवा, क्यूट स्माइलिंग बेबी वरेन्या प्रकाश, चब्बी चिक्स बेबी श्लोका रानी, मोस्ट स्टाइलिस्ट बेबी अनमोल राज व वेल ड्रेस बेबी का पुरस्कार नव्या सिंह को मिला. वहीं रैंप वॉक विद मदर राउंड में प्रथम वीर प्रताप सिंह मां काजल सिंह, द्वितीय कृयांश अनिक मां नीलू कुमारी, अयांशी कुमारी मां प्रिया देवी तथा तृतीय आश्वी मां मनीषा कुमारी, प्रिशा चावला मां ज्योति चावला रहीं. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम लावन्या कुमारी, द्वितीय मास्टर फैज, अविका चावला तथा तृतीय श्रेयांशी लोहानी और आरोही आर्या रहीं. कार्यक्रम में लकी ड्रा की विजेता सानवी कुमारी मां माही कुमारी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा, निदेशक अविनाश सेठ व मनीष कपसिमे, प्रतीक जैन, सिकंदर कुमार, अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, शिल्पी भदानी आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है