मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर कल से चलेगा महाअभियान
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन बैठक
कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 और 13 अप्रैल को मतदाता सूची से छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने को लेकर जिले में मतदाता रजिस्ट्रेशन महाअभियान चलाया जायेगा़ यह जानकारी स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी ऋतुराज ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों को दी़ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान वैसे योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा, जो किसी कारणवश अभी तक अपने नाम को सूची में दर्ज नहीं करा सके हैं. डीडीसी ने प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा है कि जिन लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं है, वैसे लोगों का नाम इस महाअभियान के दौरान मतदाता सूची में दर्ज करें. उन्होंने आमलोगों से भी अपील की है कि मतदाता रजिस्ट्रेशन महाअभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और छूटे हुए लोगों का नाम सूची में दर्ज कराने में सहयोग करें. डीडीसी ने आम लोगों से मतदाता पंजीकरण फाॅर्म 6 भर कर प्रखंड, अंचल, नगर पंचायत, नगर पर्षद कार्यालय अथवा बीएलओ या फिर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की़ मौके पर डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, नगर पर्षद व नगर पंचायत के प्रशासक आदि मौजूद थे़