97.2 प्रतिशत अंक लाकर राजा बना टॉपर

स्कूल संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई का शानदार प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:36 PM

कोडरमा. आइसीएसई बोर्ड से संचालित जिले का एक मात्र स्कूल संत क्लेयर्स स्कूल लोकाई के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है़ विद्यालय से इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में 134 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें सभी सफल रहे हैं. छात्र राजा कुमार 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना. कोडरमा जिले के जलवाबाद निवासी स्व उमेश चंद्र साव व गुड्डी देवी के पुत्र राजा कुमार ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय, बल्कि कोडरमा का नाम रोशन किया है. कोडरमा निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार व शिक्षिका प्रतिमा सिंह की पुत्री सिद्धि परमार व कोडरमा निवासी संजय कुमार व कुंदन कुमारी के पुत्र सौमिल श्लोक ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में दूसरा स्थान पाया है़ कोडरमा निवासी मोहम्मद साबिर इमाम खान व साजिया अंजुम की पुत्री उजमा सबिर, दूधीमाटी कोडरमा निवासी सौरभ कुमार व ऋचा रंजन के पुत्र सूरज रंजन एवं कोडरमा निवासी न्यायालय कर्मी आशीष कुमार सिन्हा व रूबी सिन्हा के पुत्र अभिजीत शिवम ने संयुक्त रूप से 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान पाया है़ वहीं विद्यालय के चौथे टॉपर तन्मय गुप्ता व ऐमान हुसैन ने 95 प्रतिशत, पांचवें टॉपर कोमल पांडेय ने 94.6 प्रतिशत, छठे टॉपर प्राची कुमारी व आकाश कुमार ने 94 प्रतिशत, सातवें टॉपर वकिता प्रकृति कुजूर ने 93.4 प्रतिशत, आठवें टॉपर अंजली कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है़ इसके अलावा श्रेयांश शेखर सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां, रितेश कुमार पंडित व जिया रानी ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वां स्थान हासिल किया है़ पालक सिंह ने 92 प्रतिशत, मिस्टी राज ने 91.4 प्रतिशत, प्रियांशु सेठ व अटल पृथ्वी राज ने 91.2 प्रतिशत, अर्णव नारायण ने 90.6 प्रतिशत, आर्या ने 90.4 प्रतिशत, झील शर्मा ने 90.2 प्रतिशत तथा सलोनी वर्मा एवं शीतल कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है़ प्राचार्या सिस्टर सुमा ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी. कहा कि विद्यालय की यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सक्रिय सहयोग का परिणाम है़ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने भी विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version