ग्रिजली को एटीएल मैराथन में मिला प्रथम स्थान
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय ने आइआइटीआइएसएम धनबाद में आयोजित अटल टिकरिंग लैब मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया है़
कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय ने आइआइटीआइएसएम धनबाद में आयोजित अटल टिकरिंग लैब मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया है़ विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार वर्णवाल, तृजल राज व शौर्य गुप्ता ने एटीएल मैराथन स्टूडेंट, इनोवेटर प्रोग्राम में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है़ इन छात्रों को आइएसएम धनबाद के एटीएल प्रभारी डॉ आकांक्षा सिन्हा ने पुरस्कृत किया. इसके पूर्व ग्रिजली विद्यालय के छात्र भारत के टॉप 500 लार्जेस्ट स्कूल इनोवेशन चैलेंज एटीएल मैराथन में चयनित किये गये थे़ इस आयोजन में बिहार और झारखंड के टॉप टीम ने भाग लिया था़ विद्यालय के छात्रों ने द ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (प्रोजेक्ट सतर्क) विषय पर अपनी प्रस्तुति देकर सड़क पर जीवन की सुरक्षा का संदेश दिया़ कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक कुणाल अंबष्ठा ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार की नीति आयोग के तहत चलता है, जिसका उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना है़ उन्होंने बताया कि ग्रिजली विद्यालय के छात्रों का चयन एसइपी के लिए भी किया गया है़ विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी व प्रीति जगनानी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है