गुरुजी ऐप से बढ़ी शिक्षकों की परेशानी
झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में इन दिनों वर्ग प्रथम से लेकर सप्तम तक परीक्षा ली जा रही है, मगर विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं दिया गया है़
जयनगर. झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में इन दिनों वर्ग प्रथम से लेकर सप्तम तक परीक्षा ली जा रही है, मगर विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं दिया गया है़ बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा गुरुजी ऐप के माध्यम से मोबाइल पर विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक को प्रश्न पत्र भेजा गया है़ उसी प्रश्न को गुरुजी ब्लैक बोर्ड पर लिखते हैं और मिटाते हैं, फिर लिखते हैं. इन दिनों सभी विद्यालयों में कुछ इसी तरह से परीक्षा ली जा रही है. प्रश्न पत्र लिखने व मिटाने के लिए शिक्षकों को घंटों मोबाइल पर माथापच्ची करनी पड़ती है़ शिक्षकों की मानें तो ऐप हमारी सुविधा के लिए बना था, पर इस ऐप ने हम गुरुओं की परेशानी बढ़ा दी है. जिस विद्यालय में एक शिक्षक कई-कई कक्षाएं देखते हैं, वहां यह परेशानी गंभीर हो गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है