मतदान करने में आधी आबादी रही आगे

विधानसभा चुनाव में कोडरमा में मतदान करने के मामले में एक बार फिर महिलाएं आगे रहीं. 13 नवंबर को संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत देखें, तो ओवरऑल 62.98 फीसदी मतदान हुआ है. महिलाओं द्वारा मतदान करने का प्रतिशत 68.78 प्रतिशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:10 PM
an image

कोडरमा. विधानसभा चुनाव में कोडरमा में मतदान करने के मामले में एक बार फिर महिलाएं आगे रहीं. 13 नवंबर को संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत देखें, तो ओवरऑल 62.98 फीसदी मतदान हुआ है. महिलाओं द्वारा मतदान करने का प्रतिशत 68.78 प्रतिशत है. वहीं पुरुषों के द्वारा मतदान करने का प्रतिशत 57.33 प्रतिशत ही है. पुरुषों के मुकाबले 11़ 45 प्रतिशत महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है़ जानकारी के अनुसार कोडरमा विधानसभा में कुल 4,05,318 मतदाताओं में से 2,55,270 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इसमें 1,17, 669 पुरुष और 1,37,601 महिला मतदाता शामिल हैं. प्रखंड वार बात करें तो डोमचांच में 98,180 मतदाता हैं, जिसमें से 64,871 ने मतदान किया. इसमें 29,606 पुरुष व 35,265 महिला शामिल हैं. यहां महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.31 व पुरुषों का प्रतिशत 59.92 रहा. कोडरमा प्रखंड झुमरीतिलैया नगर पर्षद व नगर पंचायत को मिलाकर बात करें, तो यहां 1,68,016 मतदाता हैं. इसमें 1,08,655 ने अपने मत का प्रयोग किया है. जिसमें 52,378 पुरुष व 56,277 महिला मतदाता शामिल हैं. महिला मतदान का प्रतिशत कोडरमा प्रखंड में 67.57 प्रतिशत, तो पुरुषों का 61.82 प्रतिशत है. मरकच्चो में कुल 78,488 मतदाताओं में से 48778 ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 20821 पुरुष व 27957 महिलाओं ने मतदान किया. मरकच्चो में महिला मतदान का प्रतिशत 72.96 तो पुरुष मतदान का प्रतिशत 51.83 प्रतिशत है. सतगावां में कुल मतदाताओं 60, 634 में से 33,275 ने मतदान किया. इसमें 15,024 पुरुष व 18,251 महिला मतदाता शामिल है. मतदान प्रतिशत की बात करें, तो सतगावां में 61.22 फीसदी महिलाओं ने तो 48.71 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version