नौ और 13 नवंबर को चलेगा वोट देने चलो का हैशटैग
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर नौ नवंबर और 13 नवंबर को मतदाता जागरूकता के तहत सोशल मीडिया पर वोट देने चलो अभियान से संबंधित हैशटैग चलाया जायेगा़
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर नौ नवंबर और 13 नवंबर को मतदाता जागरूकता के तहत सोशल मीडिया पर वोट देने चलो अभियान से संबंधित हैशटैग चलाया जायेगा़ नौ नवंबर की शाम 5 बजे से 7 बजे तक वोट देने चलो हैशटैग चलाया जायेगा, जिसमें जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्य हिस्सा लेंगे. वहीं 13 नवंबर को मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चलाया जायेगा़ इस दौरान लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचने और मतदान करने की अपील की जायेगी़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने लोगों से वोट देने चलो हैशटैग अभियान में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और नैतिक मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है