Koderma News: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैध गर्भपात करानेवाला डॉक्टर गिरफ्तार, ये हॉस्पिटल हुआ सील
Koderma News: कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई में संचालित वेदांता हॉस्पिटल में सोमवार को छापेमारी की गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध गर्भपात कराने के आरोपी डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया और वेदांता हॉस्पिटल को सील कर दिया.
Koderma News: कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचाई में संचालित वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की. इस दौरान यहां अवैध रूप से कुंवारी युवती (19 वर्ष) का गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोडरमा डॉ रामप्रसाद शर्मा द्वारा कोडरमा थाने में कांड संख्या 179/24 दर्ज कराया गया है.
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, हॉस्पिटल सील
कोडरमा के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि वेदांता हॉस्पिटल में लड़की का गर्भपात कराया जा रहा है. सूचना के आलोक में डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया.
अल्ट्रासाउंड सेंटर और निजी हॉस्पिटलों पर कड़ी नजर
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोडरमा जिले में घटते लिंगानुपात का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रहा है. अल्ट्रासाउंड सेंटर और निजी हॉस्पिटलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी बीच रविवार रात्रि को वेदांता हॉस्पिटल में 7 माह की गर्भवती युवती का अवैध रूप से गर्भपात कराने की सूचना मिली. सूचना के बाद हॉस्पिटल में छापेमारी की गई. हॉस्पिटल से गर्भपात कराने की दवा आदि जब्त की गयी.
घटते लिंगानुपात पर प्रशासन गंभीर
कोडरमा जिले में घटते लिंगानुपात का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने इसे गंभीरता से लिया है. सुधार लाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. 15 जुलाई को डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरिडीह के सरिया में डिकॉय ऑपरेशन चलाकर लक्ष्मी मेडिकल में अवैध रूप से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण की जांच कर रहे बिंदु सिंह उर्फ पांडेय और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था, वहीं रविवार की रात कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई में संचालित वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी कर सात माह की गर्भवती युवती का अवैध रूप से गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. अवैध गर्भपात कराने के मामले में किसी डॉक्टर की गिरफ्तारी का यह संभवत: पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग के एचएमआईएस के हालिया आंकड़े के अनुसार कोडरमा का लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 820 लड़कियां हैं. लिंगानुपात के मामले में कोडरमा का स्थान झारखंड में सबसे निचले पायदान पर है.
Also Read: Cyber Crime: पहले ऑनलाइन गेमिंग, फिर पैसे जीतने का लालच देकर ऐसे करते थे साइबर ठगी