आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे स्वास्थ्य उप केंद्र
नये भवनों में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं,
गौतम राणा : कोडरमा बाजार. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा चुस्त दुरुस्त करने और अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य उप केंद्रों का जल्द ही आधुनिकीकरण किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है़ उल्लेखनीय है कि 15वें वित्त आयोग व पीएम योजना अंतर्गत जिले के 19 स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है़, जिसमें से 14 स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है़ इनमें से छह उप केंद्र मेघातरी, ढाब, चंद्रोडीह, ढुबाडीह, राजाबर और कटैया भवन को विभाग हस्तगत कर लिया है़ जल्द ही शेष भवनों को भी हस्तगत किया जायेगा़ सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य उप केंद्रों की संख्या 65 है, इनमें से जर्जर भवनों को नये स्तर पर बनाया जा रहा है़ 31 भवनों का निर्माण पूर्व में हो चुका है, जबकि 19 का निर्माण कार्य हाल ही में हुआ है. इन नये भवनों में सीएचओ को भी नियुक्त किया जा चुका है़ उन्होंने बताया कि नये भवनों में चिकित्सा के सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि इन केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके, लोगों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए सदर अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर उनका समुचित इलाज किया जायेगा़ डीपीएम महेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 65 उप स्वास्थ्य केंद्रों के बेहतर संचालन को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, सीएचओ की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है़ जल्द ही जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र बेहतर ढंग से संचालित होंगे और इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है