गर्मी का सितम, 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा
लू चलने से सड़कों पर दिखा सन्नाटा
झुमरीतिलैया. जिले में गर्मी का सितम बढ़ गया है़ मंगलवार को कोडरमा का अधिकतम पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया़ ऐसे में दिन भर गर्मी लोगों को झुलसाती रही़ सुबह के आठ बजते ही आसमान से बरसता आग लोगों को झुलसाता रहा़ तापमान बढ़ने से आम जनजीवन पर सीधा असर दिखा़ लू के कारण जहां ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकले, वहीं कुछ लोगों को दिन भर इसी गर्मी में काम करने की मजबूरी दिखी़ कुदरत का कहर लोग झेलने के लिए मजबूर हो गये हैं. भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है. सूरज आग उगलने लगा है, तो लगातार बढ़ती गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. अहले सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को घर से लेकर सड़कों तक झुलसा रही है. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अधिकांश कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. मंगलवार की सुबह से ही सूर्य का तेवर लोगों को झुलसा रहा था. इसके कारण सुबह से ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. हालांकि, जरूरी काम से लोग घर से बाहर निकले. मंगलवार सुबह को 10 बजे ही तापमान 43 डिग्री पहुंच गया था. गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में पंखा व कूलर का सहारा लेते दिखे. लेकिन मंगलवार को दिन 11 बजे से 5 बजे तक विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर की गयी कटौती ने भी लोगों को परेशान रखा. लोग दिन भर पसीने से त्रस्त दिखे. दोपहर में जहां चिलचिलाती धूप ने परेशान किया, वहीं गर्म हवा का कहर भी आम जनों पर बरसता रहा. ऐसे में जरूरी कामकाज से बाहर निकलने वाले लोग कोई छतरी, तो कोई दुप्पटा के सहारे धूप से बचाव करते हुए सड़कों पर नजर आये. शहर के बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा़ मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रहेगा मौसम इधर, आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगी. इसी तरह आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है. दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान बुधवार 44℃ 29℃ गुरुवार 42℃ 28℃ शुक्रवार 40℃ 28℃ शनिवार 40℃ 28℃ रविवार 40℃ 28℃ सोमवार 41℃ 28℃
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है