कोडरमा. झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है़ इस सरकार ने महिलाओं, किसानों और युवाओं को ठगने का काम किया है़ उक्त बातें महिला मोर्चा भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा पांडेय ने कही. वो सोमवार को तिलैया में भाजपा की बैठक में बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार में महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गयी थी़, जिसमें महिलाओं के नाम पर एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी़, लेकिन हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए एक रुपया में जमीन रजिस्ट्री की योजना खत्म कर दिया़ साथ ही जनता को लूटने का कार्य किया़ आज इस सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है़ं उन्होंने कहा कि सभी 13 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करें. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमिता भाटिया, जूही दास गुप्ता, संगीता सिन्हा, सुमन पांडेय आदि मौजूद थी़ं बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीति सेठ ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है