Loading election data...

150 वर्ष पुराना है कोडरमा में बांसती दुर्गा पूजा का इतिहास, ऐसे हुई थी शुरूआत

प्रखंड के जयनगर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बासंती दुर्गा पूजा का इतिहास 150 साल पुराना है़ हालांकि पूजा के संस्थापकों में से आज कोई भी नहीं रहा, मगर परंपरा आज भी जारी है़

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 1:42 PM

कोडरमा : प्रखंड के जयनगर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बासंती दुर्गा पूजा का इतिहास 150 साल पुराना है़ हालांकि पूजा के संस्थापकों में से आज कोई भी नहीं रहा, मगर परंपरा आज भी जारी है़ बताया जाता है कि 150 वर्ष पूर्व स्व़ मुंशी स्वर्णकार ने यहां बांसती दुर्गा पूजा की शुरूआत झोपडी से की थी़ इसके बाद उनके वंशज ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष यहां बासंती दुर्गा पूजा करते हैं.

बाद में ग्रामीणों के सहयोग से यहां मंदिर का निर्माण कराया गया़ वर्ष 2022 में मंदिर पुराना व नीचे हो जाने के कारण जब मंदिर में पानी घुसने लगा, तो पूजा प्रबंध समिति ने ग्रामीणों के सहयोग से लाखों रुपये खर्च कर इस मंदिर को जैक से साढ़े तीन फीट ऊपर उठाया.

इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र मोदी ने बताया कि स्वर्णकार परिवार की इस परंपरा में पहले स्व़ जगरनाथ स्वर्णकार, रामाशंकर सिंह, रामकृष्ण सिंह सहित कई लोगों ने सहयोग किया़ वहीं पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी ने बताया कि हमलोग बचपन से यहां पूजा देखते आये हैं. अब मौका मिला है, तो सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है़ं यहां पूजा-अर्चना कपिल पांडेय व कैलाश पांडेय करा रहे है़ं

दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग होते हैं शामिल

यहां आयोजित पूजा व मेला में जयनगर, इरगोबाद, सांथ, तरवन, गोपालडीह, पहरीडीह, मोदी मुहल्ला, स्वर्णकार मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला, कलाली रोड, पेठियाबागी, जयनगर बाजार, पथलडीह आदि क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना में भाग लेते है़ं इस वर्ष यहां माता की साज सज्जा भाजपा नेता राजकुमार सिंह के पुत्री सरिता सिंह व दामाद विपिन कुमार सिंह बेहराडीह पथलडीहा निवासी ने की है़ पूजा के सफल संचालन में पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, संतोष साव, गौतम सिंह, सुभाष कुमार स्वर्णकार, शशिकांत प्रसाद, अमरदीप शर्मा, सुरेंद्र मोदी, कैलाश राणा, प्रमोद सिंह, अनुज सिंह, रामविलास, सरोज सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version