होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले 20 लोगों का बैंक खाता फ्रीज

नगर पंचायत डोमचांच के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. प्रशासक ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 20 होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज कराया है,

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:40 PM

डोमचांच. नगर पंचायत डोमचांच के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. प्रशासक ने कार्रवाई करते हुए ऐसे 20 होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज कराया है, जिनका काफी टैक्स बकाया है़ जानकारी के अनुसार, होल्डिंग टैक्स बकाया रखने पर शशि भूषण प्रसाद, मंदोदरी देवी, राजेंद्र प्रसाद मेहता, बाबूलाल मेहता, अनिता देवी, रेणु देवी, बालेश्वर पांडेय, रेशमा देवी, सुनील कुमार, संजय कुमार, हीरालाल सुंडी, महेश प्रसाद, मधुसूदन सिंह, संजय कुमार साव, मयंक कुमार, चंचला बक्शी, बासुदेव पंडित, शांति देवी, सुरेंद्र कुमार, परमेश्वर सिंह व गिरजा देवी का बैंक खाता फ्रीज किया गया है.

दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

जयनगर. थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने क्षेत्र के जेवर दुकानदारों के साथ बैठक की़ बैठक में जेवर व्यवसायी को साइबर ठगी गिरोह से बचने के बारे में बताया गया़ साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया़ थाना प्रभारी ने कहा कि जिन दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया है, वे जल्द सीसीटीवी लगवा लें. सीसीटीवी को ऐसी जगह लगाये, जहां से दुकान के अंदर और सड़क से आने-जाने वालों की पहचान हो सके. भविष्य में कभी अप्रिय घटना यदि घटती है तो पुलिस को इससे मदद मिलेगी. वहीं दुकानदारों ने भी सरकारी फंड से चौक-चौराहाें पर कैमरे लगवाने की बात कही़ इस अवसर पर एसआइ प्रतीत टोपनो, एसआइ संजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, आशीष हांसदा, दुकानदार पप्पू सोनी, मनोज सोनी, प्रकाश सोनी, बिरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सोनी, दिलीप कुमार सोनी, सुरेंद्र प्रसाद सोनी, कन्हैया प्रसाद सोनी, सुरेश प्रसाद, शिवकुमार सोनी, शिवशंकर सोनी सहित कई जेवर दुकानदार मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version