करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत

नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर में संचालित एक होटल में करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:41 PM

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर में संचालित एक होटल में करंट की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खरखार निवासी 35 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में हुई है़ घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की है़ जानकारी के अनुसार प्रदीप हर रोज की तरह अपने होटल गया था़ होटल खोलकर उसकी साफ-सफाई कर रहा था़ इसी दौरान वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया़ घटना के समय होटल के आसपास कोई नहीं था, जिससे वह काफी देर तक होटल के अंदर जमीन पर पड़ा रहा़ कुछ देर बाद एक ग्रामीण वहां पहुंचा तो देखा की बिजली प्रवाहित तार के साथ युवक गिरा पड़ा था़ इसके बाद युवक को तार से अलग किया़ परिजन उसे लेकर सादर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया़

ई-रिक्शा पलटने से चार लोग घायल

सतगावां. थाना क्षेत्र के ढाब में शुक्रवार की सुबह नौ बजे ई-रिक्शा पलट जाने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में ढाब गांव निवासी 50 वर्षीय मंजू देवी (पति कृष्णा मुसहर), 25 वर्षीय विनिता देवी (पति दिनेश मुसहर), गोविंदपुर निवासी 29 वर्षीय मुन्ना डोम (पिता हीरा डोम) व नासरगंज निवासी ई-रिक्शा चालक 19 वर्षीय अजय डोम (पिता देवेंद्र डोम) के नाम शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. गंभीर रूप से घायल मंजू देवी को कोडरमा रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version