16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

शराब की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है़

कोडरमा बाजार. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अशोक कुमार (पिता रामकिशुन यादव), झरीटांड़ इंदरवा कोडरमा निवासी सकलदेव यादव (पिता रामधनी यादव), गढ़ दिबौर रजौली नवादा बिहार निवासी सुभाष कुमार (पिता राजकुमार पंडित) और चितरकोली रजौली बिहार निवासी मनीष कुमार (पिता गनौरी यादव) शामिल है़ं वहीं जब्त अंग्रेजी शराब में किंगफिशर केन बियर 500 एमएल का 600 पीस, गॉड फादर बियर 650 एमएल की 12 बोतल, बकार्डी लेमन रम 750 एमएल की 12 बोतल, मैकडोवेल 375 एमएल की 24 बोतल शामिल है़ इसके अलावा पुलिस ने तीन बाइक और एक स्कार्पियो व चार मोबाइल जब्त की है़ बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है़ सूचना के आलोक में थाना प्रभारी सुजीत कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ एसपी के निर्देश के आलोक में कोडरमा पुलिस थाना प्रभारी श्री कुमार के नेतृत्व में अभियान चला कर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें