13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के एमएनसी कोल मिल मजदूरों की भूख हड़ताल 28 जून से, ये है प्रमुख मांग

जबकि पिछले आठ वर्ष से वे लोग मेंटेनेंस कंपनी में काम करते आ रहे हैं. रिजेक्शन एरिया में अस्थायी गेट पास पर तीन वर्ष तक काम किया है. जबकि आज उन्हें अकुशल की श्रेणी में शामिल कर दिया है. मजदूरों की मांगों में 16 हजार रुपये प्रतिमाह सभी अकुशल मजदूरों को दिया जाये, एमएनसी कंपनी द्वारा मजदूरों को पे स्लिप दिया जाये, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाये, सितंबर 2020 माह का लंबित मानदेय का भुगतान किया जाये आदि मांगें शामिल है.

कोडरमा : केटीपीएस बांझेडीह में काम कर रही एमएनसी कोल मिल एरिया के मजदूरों ने प्लांट के मुख्य द्वार पर 28 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की है. इस संबंध में मजदूरों ने परियोजना प्रधान को ज्ञापन सौंपा है. मजदूर सुनील रजक ने बताया कि उन्होंने लोगों ने अपनी जमीन दी है और उन्हें कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कोल मिल एरिया से हटाकर सफाई कर्मी का कार्य कराया जा रहा है.

जबकि पिछले आठ वर्ष से वे लोग मेंटेनेंस कंपनी में काम करते आ रहे हैं. रिजेक्शन एरिया में अस्थायी गेट पास पर तीन वर्ष तक काम किया है. जबकि आज उन्हें अकुशल की श्रेणी में शामिल कर दिया है. मजदूरों की मांगों में 16 हजार रुपये प्रतिमाह सभी अकुशल मजदूरों को दिया जाये, एमएनसी कंपनी द्वारा मजदूरों को पे स्लिप दिया जाये, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाये, सितंबर 2020 माह का लंबित मानदेय का भुगतान किया जाये आदि मांगें शामिल है.

ज्ञापन में बहादुर यादव, सुनील रजक, मो रियासत अंसारी, राजकुमार शर्मा, अर्जुन यादव, अलखु यादव आदि के हस्ताक्षर हैं. ज्ञापन की प्रतिलिपि डीसी कोडरमा, एसपी कोडरमा, एसडीओ कोडरमा, सिविल सर्जन कोडरमा, थाना प्रभारी जयनगर, सीआइएसएफ बांझेडीह, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन केटीपीएस, डीवीसी कामगार यूनियन केटीपीएस को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें