25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस ने थाना कांड संख्या 216/24 के नामजद आरोपी मकतपुर निवासी साजन कुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि गत दिन नवविवाहित इंदु देवी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था.

जयनगर. पुलिस ने थाना कांड संख्या 216/24 के नामजद आरोपी मकतपुर निवासी साजन कुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि गत दिन नवविवाहित इंदु देवी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था. इस संबंध में मृतका पिता कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरीटांड इंदरवा निवासी प्रकाश दास ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए ससुराल वालों पर दहेज की खातिर उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया था़ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में अनुसंधान व आरोपियों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा था़ शुक्रवार रात थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, पुअनि संजय कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापामारी कर साजन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया़

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

जयनगर. परसाबाद-बाघमारा मुख्य मार्ग पर एके मेमोरियल दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया़ वहीं उसकी बाइक (जेएच10बीएल -3382) क्षतिग्रस्त हो गयी़ घायल युवक की पहचान मकतपुर निवासी अनिवेश यादव के रूप में हुई. निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें