बडे बदलाव के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रही हूं : अन्नपूर्णा
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
सतगावां. प्रखंड के बासोडीह में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया़ संचालन बालमुकुंद प्रसाद ने किया़ सम्मेलन में कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के एक-एक घर से मेरा रिश्ता है. सतगावां से मेरा विशेष जुड़ाव है, इस प्रखंड को कई महत्वपूर्ण सड़क मार्ग से जोड़ा गया है, आने वाले समय में रेलमार्ग से जोड़ा जायेगा़ उन्होंने कहा कि आपके वोट की ताकत से होने वाले बड़े बदलाव के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रही हूं. देश ने 10 वर्षों में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है़ आज रामलला टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में विराज रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दलों के पास न नेता है, न स्पष्ट नीति है और न ही साफ नियत है़ भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र देश के विकास का आइना है़ पीएम मोदी के राज में देश काे आत्मनिर्भर बनाने और विकसित देश के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य आरंभ हो गया है़ 2047 तक यह सपना साकार हो जायेगा़ सम्मेलन में विधायक डाॅ नीरा यादव, जिला प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद, कोडरमा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश मीडिया सेल प्रभारी विवेक विश्वास, मंडल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित सभी बूथों के कई कार्यकर्ता मौजूद थे़