11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा : विधायक

बरही के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को चंदवारा प्रखंड में विजय रथ सह आभार यात्रा निकालकर क्षेत्र की जनता काे धन्यवाद किया़ इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने अपने निर्वाचन में जनता द्वारा दिये गये समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की़

चंदवारा. बरही के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को चंदवारा प्रखंड में विजय रथ सह आभार यात्रा निकालकर क्षेत्र की जनता काे धन्यवाद किया़ इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने अपने निर्वाचन में जनता द्वारा दिये गये समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की़ यह यात्रा जामुखांडी, कोटवारडीह, टिकवाटांड़, खांडी, पुरनाडीह, थाम, ढाब, करौंजिया, जौंगी, पुतो, दुर्गिनीया, महथाडीह, पूरनाथाम, घोरवाटांड़, बजरंगबली चौक होते हुए पुराना थाना चौक पहुंची़ देर शाम को चंदवारा में यात्रा का समापन हुआ़ मौके पर बरही विधायक ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, वे उसे हर हाल में पूरा करेंगे़ यह विजय मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की है़ मैं इस विजय को जनसेवा में बदलने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. हर वर्ग और समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा़ यात्रा में कार्यकारी मंडल अध्यक्ष द्वारिका राणा, जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, बंटी मोदी, महामंत्री नंदकिशोर सोनी, पूर्व प्रखंड प्रमुख महेंद्र यादव, लीलावती देवी, नारायण यादव, राजेश यादव, सुदीप यादव, विक्की सिंह, अमित सिंह, रामप्रसाद यादव, मनीष यादव, संतोष यादव, परशुराम राणा, प्रिंस पांडेय, रामावतार यादव, पंकज यादव, अनिल यादव, रवींद्र यादव, दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यात्रा के दौरान विधायक मनोज यादव ने विभिन्न गांवों में रुक कर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनी. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा़ विजय यात्रा ने जगह-जगह विधायक का भव्य स्वागत किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें