आपकी उम्मीदों पर मैं खरा उतरूंगी : डॉ नीरा यादव

कोडरमा से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गयी डॉ नीरा यादव आभार यात्रा के दौरान बुधवार को सतगावां पहुंचीं. इस दौरान जगह-जगह पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने विधायक का स्वागत किया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:59 PM

सतगावां. कोडरमा से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गयी डॉ नीरा यादव आभार यात्रा के दौरान बुधवार को सतगावां पहुंचीं. इस दौरान जगह-जगह पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने विधायक का स्वागत किया़ सतगावां के प्रवेश द्वार खेरडा मोड़ पर जिप सदस्य नीतू कुमारी के नेतृत्व में ढोल-नगाड़े के साथ विधायक का स्वागत किया गया़ वहीं करचैता मोड़ पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत हुआ. खुट्टा में आयोजित सभा को विधायक ने कहा कि आपने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. विधायक खुट्टा से कलीडीह बाजार, बासोडीह बाजार होते हुए पोखरडीहा पहुंची़ पोखरडीहा में कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि आपने मुझे अपनी बहन, बेटी और बहू के रूप में तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है़ आपकी उम्मीदों पर मैं खरा उतरूंगी़ मैं अधूरे डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत रहूंगी़ इस अवसर पर जिप सदस्य नीतू कुमारी, विजय यादव, बालमुकुंद सिंह, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, मुकेश राम, संजीव यादव, धनंजय यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप राम, नुनेश्वर यादव, महेंद्र यादव, सुभाष मेहता, विशाल सिंह, सुनील मेहता, विजय यादव, पिंटू सिंह, बिनोद यादव, शिवराज कुमार, अविनाश कुमार, सचिन यादव, चंद्रिका यादव, मनोज भगत, पंकज यादव, ऋतुराज यादव, विजय यादव, राहुल यादव, अविनाश यादव, रंजीत सिंह, अनिल यादव, रोहित दुबे, विनय शंकर वैद्य, शंभू मोदी, विपुल मोदी, केदार यादव, चंद्रदेव राय, कंचन कुमारी, दुर्गा राय, नरेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version