नारी शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है़ : कुलपति

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो. (डॉ.) पवन कुमार पोद्दार का अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा ने स्वागत किया़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी के कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ पोद्दार को सम्मानित किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:51 PM

झुमरीतिलैया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो. (डॉ.) पवन कुमार पोद्दार का अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा ने स्वागत किया़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी के कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ पोद्दार को सम्मानित किया गया़ मौके पर श्री पोद्दार ने कहा कि नारी एक पीढ़ी की निर्माता है़ यदि एक नारी शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है़ इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, महेश दारूका, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष शालू चौधरी, कोषाध्यक्ष नेहा बजाज व अन्य उपस्थित थे़

चतरा कॉलेज में युवा महोत्सव 18 से

समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलपति डॉ पवन पोद्दार ने कहा कि 18-20 दिसंबर को चतरा कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा और रामगढ़ के कॉलेजों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे़ उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ कला-संस्कृति व खेलकूद को बढ़ावा देना प्राथमिकता है़ उन्होंने बताया कि बीएड संकाय के अंतर्गत सभी सीटें भरी जा चुकी हैं. जनवरी से विभिन्न कॉलेजों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की बहाली की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version